पुणे। युकी भांबरी भले ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन फिर भी उन्होंने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ एशिया ओसनिया ग्रुप एक दौर के मुकाबले में फिन टीयर्ने पर सीधे सेट में जीत दर्ज कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी।
दिल्ली के 24 वर्षीय खिलाड़ी भांबरी (368 रैंकिंग) पहले दो सेट में पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए वेलिंगटन के 26 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी टीयर्ने (414 रैंकिंग) के खिलाफ दो घंटे 10 मिनट में 6-4, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। रामकुमार रामनाथन अब दूसरे एकल मैच में जोस स्टाथम से भिड़ेंगे।
भाबंरी ने पहला सेट 47 मिनट में जीता, वह 1-3 से पिछड़ रहे थे लेकिन फिर उन्होंने लगातार चार गेम अपने नाम करते हुए 5-3 से बढ़त बना ली। सातवें गेम में निर्णायक ब्रेक मिला। हालांकि टीयर्ने ने सेट में बने रहने के लिए अपनी सर्विस कायम रखी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 10वें गेम में फोरहैंड विनर से पहले सेट पर कब्जा किया।
दूसरे सेट में भी भांबरी 0-2 से पिछड़ रहे थे लेकिन तेजी से उबरते हुए उन्होंने सेट जीतकर 2-0 से बढ़त बना ली और तीसरे सेट में दबदबा बनाया। उन्होंने पांचवें गेम में एक सर्विस ब्रेक हासिल किया। भांबरी ने कई बार गलतियां की लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने लूज प्ले से शुरुआती बढ़त गंवा दी। भांबरी ने अपने मजबूत फोरहैंड से बेहतरीन ग्राउंड स्ट्रोक्स से इसका पूरा फायदा उठाया।
बाद में सेट में भांबरी ने अच्छी सर्विस की और कुछ बेहतरीन रिटर्न से अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बना दिया। भांबरी का डेविस कप एकल में जीत हार का रिकार्ड 10-5 है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी का जीत हार का रिकार्ड 2-0 था।
उन्होंने मैच के पहले गेम में ही फोरहैंड विनर से अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी लेकिन जल्द ही लूज खेलकर 1-3 से पिछड़ गए। टीयर्ने अपनी ही गलतियों के फेर में फंस गए और सातवें गेम में 15-40 से पिछड़ गए। उनका फोरहैंड बेसलाइन के बाहर गिरा जिससे भांबरी ने 4-3 से बढ़त हासिल की।
भांबरी ने फोरहैंड विनर से समय पर पहला ऐस लगाया और फिर इसे 5-3 कर दिया। टीयर्ने इस भारतीय को हालांकि सेट अपने नाम करने से नहीं रोक सके। भांबरी दूसरे सेट में अपनी सर्विस गंवाने से 0-2 से पिछड़ गए थे लेकिन वापसी करते हुए जल्द ही तीसरे में अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़कर बराबरी हासिल कर ली।
पांचवें गेम में भी भांबरी ने अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी जब टीयर्ने ने डबल फाल्ट किया और फिर अपनी सर्विस कायम रखकर 4-2 से बढ़त बना ली। टीयर्ने को अपनी सर्विस बरकरार रखने और भांबरी को 5-2 से बढ़त बनाने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जल्द ही भांबरी ने 2-0 से बढ़त बना ली। (भाषा)