इंदौर। लालबहादुर शास्त्री क्लब और संस्था महाकाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति सबसे बड़ी पुरस्कार राशि वाली इनामी अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 27 जनवरी से 11 फरवरी तक नूतन स्कूल मैदान पर आयोजित की जाएगी जिसमें देश की नामी टीमें शिरकत करेंगी।
आयोजन समिति के संयोजक जसराज मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला चरण 27 जनवरी से 3 फरवरी तक होगा जबकि दूसरा चरण 4 जनवरी से 11 फरवरी तक खेला जाएगा। पहले चरण में इंदौर और महू की 36 टीमें मुख्य दौर के लिए संघर्ष करेंगी। इसके आधार पर 4 टीमें मु्ख्य दौर में खेलने की पात्रता हासिल करेंगी। मुख्य दौर में कुल 16 टीमें रहेंगी।
मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता में बरसूल एकेडमी कोलकाता, बीईजी पुणे, नागपुर-कामठी, सिटी क्लब गोंदिया, जम्मू-कश्मीर, देहरादून, एकेडमी, सेंट्रल बैंक मुंबई, बीएसएफ भोपाल, डीएफए बड़वानी, सिटी क्लब नीमच, यूनाइटेड रतलाम, बीएफए उज्जैन जैसी ख्यात टीमें अपने जौहर दिखलाएंगी।
उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 1 लाख 1 हजार 111 और उपविजेता टीम को 51 हजार 111 रुपए की नकद राशि दी जाएगी। 50 हजार रुपए के व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। दूसरे दौर में क्वालीफाई करने वाली टीमों को 25- 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
मेहता ने कहा कि स्व. लक्ष्मण सिंह का उद्देश्य भी जमीनी स्तर के लोगों को ऊपर उठाना होता था इसीलिए हमने 4 टीमों के लिए 25-25 हजार की राशि रखी है।
इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य ने कहा कि हम शहर के फुटबॉल को बढ़ावा देने की भरसक कोशिश कर रहे हैं इसीलिए पिता की स्मृति में इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। पिछले 2 माह से नूतन विद्यालय को तैयार किया जा रहा था। इसमें दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और अस्थायी गैलरियों का निर्माण किया गया है, जहां 12 से 15 हजार दर्शक एकसाथ मैचों का आनंद ले सकेंगे।
प्रतियोगिता सचिव माणक नागर ने बताया कि नॉकआउट पद्धति से इसके मुकाबले खेले जाएंगे जिसे राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक संचालित करेंगे। स्थानीय टीमों के लिए 27 जनवरी से 12 बजे से मुकाबले शुरू होंगे तथा प्रतिदिन 4 मैच खेले जाएंगे जबकि 4 फरवरी से मुकाबलों का समय 1.30 बजे से होगा। लक्ष्मण सिंह गौड़ की पुण्यतिथि 11 फरवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा। (वेबदुनिया न्यूज)