Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लिएंडर पेस ने संन्यास से किया इंकार, कहा- और खेलेंगे

हमें फॉलो करें लिएंडर पेस ने संन्यास से किया इंकार, कहा- और खेलेंगे
, गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (15:49 IST)
चेन्नई। दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस ने प्रतिस्पर्धी टेनिस से तुरंत संन्यास लेने से इंकार किया और कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरह से पेश किया गया तथा असल में उनका लक्ष्य अगले साल एक और चेन्नई ओपन ट्रॉफी जीतना और अपने नए जोड़ीदार को उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब दिलाने के लिए प्रेरित करना है।
पेस और ब्राजील के आंद्रे सा ने 2017 की शुरुआत हार से की। वे बुधवार रात युगल के पहले दौर में पुरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी से हार गए थे। 
 
अब तक के सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी से पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी चेन्नई ओपन है? उन्होंने कहा कि मुझे वापसी की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से यहां ट्रॉफी हासिल करूंगा।
 
पेस ने 6 बार चेन्नई ओपन का युगल खिताब जीता है। इनमें से 5 उन्होंने महेश भूपति (1997, 1998, 1999, 2002 और 2011) के साथ तथा 6ठा और आखिरी 2012 में सर्बिया के यांको टिपसारेविच के साथ जीता था।
 
पेस ने कहा कि मैं खेलना जारी रखूंगा। मुझे लगता है कि जब सोमदेव ने संन्यास की घोषणा की तब थोड़ी गलतफहमी हुई। किसी ने मुझसे सवाल किया और मैंने कहा कि यह आज, कल या 6 महीने या उससे भी बाद में हो सकता है और इसके बाद अचानक खबर बन गई कि लिएंडर संन्यास ले रहा है। मैं अब भी अपनी टेनिस को चाहता हूं। मैं वास्तव में इसके प्रति जुनूनी हूं।
 
पेस की अपने 111वें जोड़ीदार के साथ शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें ब्राजीली खिलाड़ी की योग्यता पर पूरा भरोसा है। आंद्रे सा ने अब तक कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है। पेस ने कहा कि मैं उसे ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। अभी यह मेरा लक्ष्य है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यदि धोनी संन्यास ले लेता तो धरने पर बैठ जाता : गावस्कर