पुणे। 7 ओलंपिक खेल चुके और 43 की उम्र के बावजूद डेविस कप में जुटे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का कहना है कि यदि उन्हें चुना जाता है तो वे देश के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
पेस और उनके जोड़ीदार विष्णु वर्धन को न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां एशिया-ओसनिया जोन ग्रुप 1 के मुकाबले में शनिवार को युगल मैच में हार का सामना करना पड़ा था और पेस डेविस कप में 43 युगल जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए थे।
वर्ष 1990 में अपने डेविस कप करियर की शुरुआत करने वाले और 2017 में अपना 55वां डेविस कप मुकाबला खेल चुके पेस ने मैच के बाद स्पष्ट किया कि वे भविष्य में भी देश की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मुझे चुना जाता है तो मैं जरूर देश के लिए खेलूंगा। विश्व रिकॉर्ड तो देश के नाम ही होता है।
पेस को गत वर्ष स्पेन के खिलाफ विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में युगल मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे उनका 43वीं युगल जीत का इंतजार लंबा होता जा रहा है। इस मुकाबले से पहले यह माना जा रहा था कि यह पेस का आखिरी डेविस कप मुकाबला होगा लेकिन यह दिग्गज खिलाड़ी अभी थमने को तैयार नहीं है। (वार्ता)