Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लिन डैन ने धोखेबाजी के लिए पत्नी से माफी मांगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
, शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (17:53 IST)
बीजिंग। चीन के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने अपनी पत्नी के गर्भवती होने के दौरान विवाहेत्तर संबंधों के लिए माफी मांगी है। एक मॉडल के साथ 'अंतरंग' तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लिन डैन ने ऐसा किया है।
यह खबर जल्द ही वायरल हो गई और साइना वेईबो पर 'लिन डैन अफेयर' हैशटैग वाले पेज को 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा। कई लोगों ने इस दौरान लिखा कि लिन ने कोर्ट पर मैच जीता लेकिन अपने समर्थकों को निराश किया। मनोरंजन क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने इस तस्वीरों को उजागर किया है। उसने अपनी पहचान 'डिटेक्टिव झाओवर' के रूप में बताई है।
 
अक्टूबर की इन तस्वीरों में होटल के कमरे में लिन को मॉडल और अभिनेत्री झाओ याकी को गले लगाते और चूमते दिखाया गया है। इसके 1 महीने बाद की तस्वीरों में दोनों को अंतरंग स्थिति में दिखाया गया है जबकि इस दौरान लिन की पत्नी शी शिंगफेंग गर्भवती थी।
 
लिन ने इसके बाद साइना वेईबो पर अपने अकाउंट पर गुरुवार लिखा कि एक पुरुष के रूप में मैं उसका बचाव नहीं करता चाहता, जो मैंने किया। मेरे बर्ताव ने मेरे परिवार को पीड़ा पहुंची है। इसलिए मैं अपने परिवार से काफी मांगता हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी ने डुप्लेसिस पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया