ईस्ट रदरफोर्ड (न्यू जर्सी)। स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी से निर्णायक मौके पर हुई चूक की वजह से चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर लगातार दूसरी बार कब्जा जमा लिया।
गत वर्ष की तरह से इस वर्ष भी खिताबी राउंड में पहुंची चिली और अर्जेंटीना की टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। निर्धारित 90 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और इसके बाद 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद भी मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा जिसके बाद विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ।
पेनल्टी शूटआउट में चिली की तरफ से कैस्टिलो, चार्ल्स एरेन्गुइज, जीन बीयूसेयोर और फ्रांसिस्को सिल्वा ने गोल दागे जबकि विडाल मौका चूके। अर्जेंटीना की तरफ से मैस्करानो और सर्गियो एग्युरो ही गोल कर सके जबकि लियोनल मैसी और लुकास बिगलिया ने अपने मौके गंवाए।
यह मुकाबला पिछले वर्ष की ही पुनरावृत्ति साबित हुआ, जब गोलरहित बराबरी के बाद चिली ने फाइनल में अर्जेंटीना को हराते हुए कोपा अमेरिका खिताब अपने नाम किया था। (वार्ता)