Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लियोनल मैसी का 500वां गोल, बेल ने मैड्रिड को शीर्ष पर बरकरार रखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें लियोनल मैसी का 500वां गोल, बेल ने मैड्रिड को शीर्ष पर बरकरार रखा
मैड्रिड , सोमवार, 7 नवंबर 2016 (12:34 IST)
मैड्रिड। लियोनल मैसी के टीम के लिए 500वें गोल और लुई सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैंपियन बार्सिलोना 6 दिन में दूसरी हार से बचते हुए पिछड़ने के बाद वापसी करके ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराने में सफल रहा।

 
इस जीत से बार्सिलोना और शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड के बीच 2 अंक का अंतर बरकरार है। मैड्रिड ने गैरेथ बेल के 2 गोल की मदद से लेगानेस को 3-0 से हराया। मैड्रिड ने इसके साथ ही घोषणा की है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपीय चैंपियन टीम के साथ 2021 तक रहेगा। एक अन्य मुकाबले में विलारीयाल ने रीयाल बेटिस को 2-0 से हराया और शीर्ष 3 में शामिल हो गया है।
 
वेलेंसिया को हालांकि सेल्टा विगो को 2-1 से हराने के दौरान जूझना पड़ा और वे रेलीगेशन के खतरे से सिर्फ 1 अंक आगे है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुंबले ने किया हार्दिक और करुण का समर्थन