Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेसी पर चार अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध

हमें फॉलो करें मेसी पर चार अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध
, मंगलवार, 28 मार्च 2017 (23:12 IST)
ज्यूरिख। बार्सिलोना के स्टार लियोनेल मेसी को सहायक रेफरी को अपशब्द कहने के लिए फीफा ने चार अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंधित कर दिया है। वे अर्जेंटीना के लिए अब विश्व कप क्वालीफायर के चार मैच नहीं खेल पाएंगे। 
 
मेसी को पिछले गुरुवार को चिली के खिलाफ के विश्व कप क्वालीफायर के दौरान सहायक रेफरी के अपमानजनक शब्द कहने का दोषी पाया गया। यह मैच मेसी के पेनल्टी पर किए गए गोल से अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता था। मेसी अब दक्षिण अफ्रीकी क्वालीफाईंग में बोलिविया के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। 
 
इसके बाद वह अपने देश के अगले तीन मैचों से भी निलंबित रहेंगे। इस स्टार स्ट्राइकर पर 10,000 स्विस फ्रैंक (10,170 डॉलर) का जुर्माना भी किया गया है। फीफा ने कहा, यह फैसला फीफा अनुशासन समिति के इसी तरह के मामलों में पिछले निर्णयों की तर्ज पर किया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट बोले, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब दोस्त नहीं...