Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्जेंटीना के लिए फिर खेलेंगे मैसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lionel Messi
ब्यूनस आयर्स , शनिवार, 13 अगस्त 2016 (15:37 IST)
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मैसी ने कहा है कि उन्होंने खेल से संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और वे फिर देश के लिए खेलेंगे। मैसी ने शुक्रवार को कहा कि अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ में कई समस्याओं के बावजूद वे लौटेंगे।
 
उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना फुटबॉल में कई मसले सुलझाने जरूरी हैं लेकिन मैं बाहर से आलोचना करने की बजाय भीतर रहकर मदद करना चाहता हूं। मैं कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। मैंने हमेशा मदद करने की कोशिश की है। 
 
जून में कोपा अमेरिका फाइनल में चिली से मिली हार के बाद मैसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया था। वे फाइनल में निर्णायक शूटआउट में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे।
 
उन्होंने एक बयान में कहा कि फाइनल की रात मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था। मैंने संजीदगी से संन्यास के बारे में सोचा लेकिन देश और इस शर्ट से मेरा प्यार बहुत गहरा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेलेप्स को रियो में हराने वाले जोसेफ स्कूलिंग के बारे पांच बातें