Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लिवरपूल और एवर्टन के मैच को रिकॉर्ड 50 लाख लोगों ने ब्रिटिश टीवी पर देखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें लिवरपूल और एवर्टन के मैच को रिकॉर्ड 50 लाख लोगों ने ब्रिटिश टीवी पर देखा
, सोमवार, 22 जून 2020 (20:10 IST)
लंदन। लिवरपूल और एवर्टन के बीच खेला गया फुटबॉल मुकाबला ब्रिटेन में टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखा गया इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का मैच बन गया। लीग के प्रसारणकर्ता स्काई के विभिन्न चैनलों पर गोलरहित ड्रॉ मुकाबले को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा।

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लगभग 3 महीने तक निलंबित रहने के बाद लीग को दर्शकों के बिना स्टेडियम में फिर से खेला जा रहा है। कॉमकास्ट की स्वामित्व वाली स्काई ने कहा कि मैच को एक समय 55 लाख लोग टेलीविजन पर देख रहे थे।

सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्काई से कुछ मैचों का प्रसारण मुफ्त मंच (फ्री टू एअर) पर करने को कहा है ताकि लोग दूसरों के घर या पब में भीड़ ना लगाएं। स्काई ने मैच का प्रसारण फ्री टू एअर मनोरंजन चैनल पर किया जिस पर 19 लाख लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड मैचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच 2012 में खेले गए मुकाबले के नाम था जिसे लगभग 44 लाख लोगों ने टेलीविजन पर देखा था। ड्रॉ मुकाबले के बाद लिवरपूल को चैंपियन बनने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
लिवरपूल हालांकि 23 अंक की बड़ी बढ़त के साथ शीर्ष पर है और अगर वह बुधवार को एनफील्ड में क्रिस्टल पैलेस पर जीत दर्ज कर लेता है और तो उसका खिताब जीतने का 30 साल से चला इंतजार समाप्त हो सकता है। Photo courtesy: twitter 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शर्ट पर होंगे Kovid Warriors के नाम