Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामला: पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

हमें फॉलो करें छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामला: पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
, सोमवार, 10 मई 2021 (14:24 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के बाद एक पहलवान की मौत के सिलसिले में ओलंपिक में 2 बार पदक जीत चुके सुशील कुमार के खिलाफ 'लुक आउट' नोटिस जारी किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार देर शाम नोटिस जारी किया गया है। पुलिस झगड़े के पीड़ितों का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि झगड़ा मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर हुआ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था कि इस मामले में कुमार का नाम प्राथमिकी में है और वह फरार है और उनका पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने बताया था कि उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

 
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि जब झगड़ा हुआ तब मौके पर कुमार मौजूद थे। पिछले मंगलवार की रात को छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई थी। स्टेडियम में उन्हें और उनके 2 दोस्तों पर अन्य पहलवानों ने कथित रूप से बर्बर हमला किया था।
 
पुलिस के मुताबिक झगड़े में कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य शामिल हैं। मॉडल टाउन थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं और सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। हरियाणा के झज्जर निवासी दलाल (24) को पकड़ लिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेतन सकारिया के पिता के बाद पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन