Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsPAK मुकाबले में कुछ ही दिन बाकी लेकिन दर्शकों में उत्साह ना के बराबर

भारत . पाक डेविस कप मुकाबले को लेकर इस्लामाबाद में कोई हाइप नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsPAK मुकाबले में कुछ ही दिन बाकी लेकिन दर्शकों में उत्साह ना के बराबर

WD Sports Desk

, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (14:55 IST)
INDvsPAKपाकिस्तान टेनिस महासंघ को डेविस कप मैच के लिये खैबर पख्तूनख्वा या बलोचिस्तान जैसे क्षेत्रों से पास का अनुरोध पहली बार मिला है लेकिन इस्लामाबाद शहर को देखकर जरा भी अहसास नहीं होता कि यह भारत . पाकिस्तान जैसे ऐतिहासिक मुकाबले की मेजबानी कर रहा है।

इस खूबसूरत शहर में एक भी पोस्टर नहीं लगा है जिससे पता चले कि भारतीय टीम 60 साल बाद यहां डेविस कप मुकाबला खेलने आई है।

इस्लामाबाद खेल परिसर में भी कोई हलचल नहीं है जहां यह मैच होना है। यह परिसर स्थानीय मीडिया की पहुंच से भी बाहर है। पाकिस्तान टेनिस महासंघ को इस मुकाबले के जरिये देश में खेलों में नयी जान फूंकने की उम्मीद है लेकिन ब्रांड, विज्ञापन, मार्केटिंग और इंटरव्यू के जरिये इसका प्रचार हो ही नहीं रहा है।

मैच के दिन यानी शनिवार और रविवार को सिर्फ 500 मेहमान परिसर में होंगे। प्रवेश निमंत्रण के आधार पर होगा और पीटीएफ सिर्फ टेनिस जगत को न्योते दे रहा है।

सुरक्षा इतनी कड़ी है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान की मशहूर खातिरदारी का लुत्फ नहीं उठा पा रहे। उन्हें सिर्फ वेन्यू और टीम होटल तक जाने की अनुमति है। वे पास के शॉपिंग मॉल या पर्यटन स्थलों पर भी नहीं जा सकते।

पीटीएफ के एक आला अधिकारी ने कहा ,‘‘ हम इसे काफी बड़ा उत्सव बना सकते थे लेकिन हम ज्यादा ताम झाम से बचने के लिये मजबूर हैं। भारतीय महासंघ ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। आईटीएफ ने एक प्लान को मंजूरी दी है और हमें उसका पालन करना है।’’
webdunia

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा बस चलता तो पूरे शहर में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पोस्टर होते लेकिन हमारे हाथ बंधे हैं।’’

पीटीएफ कोषाध्यक्ष मुहम्मद खलील चुगताई ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम अगर वाघा बॉर्डर के जरिये आती तो हम वाघा पर ही जबर्दस्त स्वागत करते । 2017 में ईरान ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और उसके अनुसार सुरक्षा इंतजाम किये गए। आखिर में वे खुद होटल में रहकर ऊब गए थे।’’

एआईटीए ने आईटीएफ से सुरक्षा कारणों से यह मुकाबला पाकिस्तान में नहीं कराने का अनुरोध किया था। डेविस कप समिति ने हालांकि उसकी अपील खारिज करके कहा था कि सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नजर नहीं आ रहा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसी है पिच, क्या है रिकॉर्ड? टॉस फिर बनेगा विशाखापट्टनम में बड़ा फैक्टर