Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्लेज हैमर ने जीता मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप

हमें फॉलो करें स्लेज हैमर ने जीता मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप
, शनिवार, 31 मार्च 2018 (18:06 IST)
नई दिल्ली। निर्वाण अत्री (44 रन पर 4 विकेट और 57 रन) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन और निवेद मिश्रा की 70 रन की विस्फोटक पारी के दम पर स्लेज हैमर ने मारुति सुजुकी को शनिवार को 6 विकेट से हराकर मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप के 11वें सीजन के खिताब पर कब्जा कर लिया।


मारुति ने फरीदाबाद स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी के क्रिकेट मैदान में खेले गए फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 237 रन बनाए जबकि स्लेज हैमर ने महज 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 239 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

निर्वाण अत्री ने 23 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 57 रन, निवेद मिश्रा ने मात्र 30 गेंदों पर 3 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए 70, परवीन मोहंती ने 38 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों के सहारे 56 और इमरान ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए। इससे पहले मारुति की पारी में गगन ने 27 गेंदों में 71, गौरव ने 19 गेंदों में 46, विदुर ने 24 गेंदों में 38 और अंकित ने 10 गेंदों में 25 रन बनाए।

निर्वाण ने 44 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि मृणाल सैनी और राहुल को 2-2 विकेट मिले। निर्वाण अत्री को 'मैन ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होंडा कार के विक्रम और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्लेज हैमर के निवेद मिश्रा रहे। फेयर प्ले ट्रॉफी का खिताब होंडा मोटरसाइकल ने हासिल किया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और रीतिंदर सिंह सोढ़ी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रिकेट मैच से पहले छात्रों के साथ कैफ और सोढ़ी का एक स्पेशल सेशन रखा गया जिसमें उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर सोढ़ी और कैफ ने मानव रचना के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सरकार तलवार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज वे जो हैं, सरकार तलवार की वजह से हैं।

इन्होंने हमें 15 साल की उम्र में सही रास्ता दिखाया और हमें ईमानदारी से खेलना सिखाया। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसीडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला और वाइस प्रेसीडेंट डॉ. अमित भल्ला भी मौजूद थे। 3 महीने तक चले 20-20 मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप में कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैदराबाद में डेविड वॉर्नर की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स