Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सही समय पर अच्छे प्रदर्शन का अनुभव है : ट्रैप शूटर मानवजीत संधू

हमें फॉलो करें सही समय पर अच्छे प्रदर्शन का अनुभव है : ट्रैप शूटर मानवजीत संधू
नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (21:35 IST)
नई दिल्ली। भारत के सबसे उम्दा ट्रैप निशानेबाजों में से एक पूर्व विश्व चैंपियन मानवजीत सिंह संधू को उम्मीद है कि रियो ओलंपिक में ‘सही समय पर अच्छा प्रदर्शन’ करने का उन्हें अनुभव है।
ट्रैप निशानेबाजी में विश्व रैंकिंग के शिखर पर रहे मानवजीत का यह चौथा ओलंपिक है। उन्होंने कहा कि इतने साल मिले अनुभव का फायदा उन्हें इन खेलों में मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि यह मेरा चौथा ओलंपिक है और मुझे लगता है कि मेरे पास इतना अनुभव है कि सही समय पर अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। मैं अच्छे फॉर्म में हूं और मुझे लगता है कि मेरी तैयारी अच्छी है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह को मानवजीत से काफी उम्मीदें हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मानव दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ट्रैप निशानेबाजों में से है और यह हैरानी की बात है कि अभी तक उसने ओलंपिक पदक नहीं जीता है। उसने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता है। 
 
रनिंदर ने कहा कि हमें उससे काफी उम्मीदें है और ओलंपिक में उसका अनुभव काफी काम आएगा। मानवजीत ने कहा कि खेल में दबाव तो होता ही है और भारतीय निशानेबाजी दल का हिस्सा होने से जिम्मेदारी का अहसास भी है।
 
यह पूछने पर कि 2 साल पहले आईएसएसएफ विश्व कप में ओलंपिक पदक विजेता माइकल डायमंड को हराने से क्या उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, मानवजीत ने कहा कि निश्चित तौर पर। जीत अहम होती है, क्योंकि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, जो जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत लंदन ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है जिसमें निशानेबाजी में 2 पदक मिले थे।
 
उन्होंने कहा कि हम लंदन से बेहतर कर सकते हैं। रियो में शॉटगन रेंज पर तेज हवाएं चलेंगी लेकिन मानवजीत इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हालात सभी के लिए एक से होंगे। मैंने पहले भी ऐसे माहौल में खेला है। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सानिया को रियो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद