Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनु भाकर के निजी कोच राणा ने IOA की आलोचना के खिलाफ पीटी उषा का बचाव किया

हमें फॉलो करें मनु भाकर के निजी कोच राणा ने IOA की आलोचना के खिलाफ पीटी उषा का बचाव किया

WD Sports Desk

, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (12:27 IST)
Manu Bhaker Coach Jaspal Rana on P.T. Usha : मनु भाकर के निजी कोच जसपाल राणा ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की प्रमुख पीटी उषा को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में इस युवा निशानेबाज के ऐतिहासिक दोहरे पदकों के लिए पूरा श्रेय दिया और कहा कि उन्होंने उन्हें पूरा समर्थन दिया।   
 
मनु स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता।
 
राणा ने यहां ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं इन दोनों पदकों का श्रेय पीटी उषा को देता हूं। वह ही हैं जिन्होंने संघर्ष किया और हमारी समस्याओं के बावजूद मुझे पूरा समर्थन दिया। ’’
webdunia

 
आईओए अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि उषा ने संगठन में काम करवाने के लिए कुछ प्रावधानों को दरकिनार कर दिया।
 
राणा (51 वर्ष) ने कहा, ‘‘पीटी उषा कुछ करने की कोशिश कर रही हैं और हर कोई उनके पीछे पड़ा है। क्यों? लोग एक स्थिति में क्यों फंस जाते हैं और बाहर नहीं आना चाहते? उन्हें जो करना है करने दें।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले 20 साल से इस पद पर नहीं थी? उन्होंने जो गलत किया है, वो सार्वजनिक रूप से बताएं। आप उन्हें सिर्फ डेढ़ साल तक निशाना बनाना चाहते हैं। उन्हें एक मौका दें। उन्हें नीचे गिराने के बजाय उनका समर्थन करें।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीजेश के आधुनिक हॉकी के ज्ञान से जूनियर टीम को फायदा होगा: हरमनप्रीत सिंह