Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टूटा मैरीकॉम का सपना, रियो ओलंपिक में नहीं मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें टूटा मैरीकॉम का सपना, रियो ओलंपिक में नहीं मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री
नई दिल्ली , गुरुवार, 23 जून 2016 (11:47 IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम को बुधवार को उस समय तगड़ा झटका लगा है जब अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग परिषद ने वाइल्ड कार्ड के जरिए रियो ओलंपिक में उनको एंट्री देने से इनकार कर दिया। अब मैरीकॉम ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्‍व नहीं कर पाएंगी। 
 
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग परिषद की एडहॉक समिति के चेयरमैन किशन नरसी ने कहा कि रियो ओलंपिक में हम सब एमसी मैरीकॉम को पंच जड़ते नहीं देख पाएंगे, क्‍योंकि भारत की ओर से बॉक्‍सिंग के दो खेलों के लिए आठ बॉक्‍सरों का पहले ही चयन हो चुका है।
 
अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति के नियम के मुताबिक दो खेलों के लिए एक देश से आठ से ज्‍यादा खिलाड़ी हिस्‍सा नहीं ले सकते। इसी वजह से मैरीकॉम को रियो ओलंपिक में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री देने से मना कर दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि मैरीकॉम पांच बार ओलंपिक में अपना जौहर दिखा चुकी हैं। लंदन ओलंपिक में उन्‍होंने भारत के लिए कांस्‍य पदक जीता था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान धोनी ने की पोंटिंग की बराबरी