सेपांग (मलेशिया)। रेडबुल के स्टार मैक्स वेरस्टापेन ने अपने 20वें जन्मदिन का खुद को जबरदस्त तोहफा दिया और लुईस हैमिल्टन को दूसरे स्थान पर पछाड़ते हुए रविवार को मलेशियन ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया।
हालांकि हैमिल्टन ने फार्मूला वन विश्व चैंपियन के लिए अपनी बढ़त को 34 अंक पहुंचा दिया। हैमिल्टन ने रेस में पोल पोजिशन से शुरुआत की थी लेकिन मर्सिडीज ड्राइवर दूसरे स्थान पर रहे जबकि फेरारी के सेबेस्टियन वेटल ने आखिरी स्थान से रेस की और चौथे पायदान पर रहे।
वेरस्टापेन के आस्ट्रेलियाई टीम साथी और गत वर्ष सेपांग में चैंपियन रहे डेनियन रिकार्डो इस बार तीसरे नंबर पर रहे। पहले स्थान पर रहकर चैंपियन बने वेरस्टापेन की रेडबुल टीम के प्रमुख क्रिस्टियन होर्नर ने कहा 'मैक्स ने कमाल का प्रद
र्शन किया। हम उनका 20 वर्ष का होने पर स्वागत करते हैं। नए दशक की शुरूआत बढ़िया की है।'
वेरस्टापेन के करियर की यह दूसरी ग्रां प्री जीत है। उन्होंने इससे पहले स्पेन में रेस जीती थी। चैंपियन ने कहा मेरी कार बढ़िया थी और मैंने देखा की लुईस काफी संघर्ष कर रहे हैं। उनके पास मुझसे खोने के लिए ज्यादा था इसलिए मैंने अपना पूरा जोर लगाया और चौथे लैप में हैमिल्टन को पीछे छोड़ दिया। (वार्ता)