Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CWG 2018 : मेहुली को 10 मीटर एयर राइफल में रजत, अपूर्वी को कांस्य

हमें फॉलो करें CWG 2018 : मेहुली को 10 मीटर एयर राइफल में रजत, अपूर्वी को कांस्य
गोल्ड कोस्ट , सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (11:29 IST)
गोल्ड कोस्ट। युवा मेहुली घोष को राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 10-9 के आखिरी शॉट के बाद मुकाबले को शूटऑफ तक ले जाने के बावजूद रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि अपूर्वी चंदेला को कांस्य पदक मिला।
 
webdunia
17 बरस की घोष ने 10-9 का स्कोर करके मुकाबले को शूटऑफ तक खिंचा लेकिन सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो ने 247-2 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। घोष का स्कोर भी 247-2 था लेकिन शूटऑफ में वह 9-9 ही स्कोर कर सकी जबकि वेलोसो ने 10-3 स्कोर किया।
 
गत चैंपियन चंदेला 225-3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही। चंदेला ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना ही 423-2 का क्वालीफाइंग रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 4 साल पहले बनाया था। चंदेला ने क्वालीफाइंग में 105-7, 105-2, 106-1 और 106-2 स्कोर किया, वहीं घोष ने 413-7 (104-3, 103-7, 102-2, 103-5) स्कोर किया।
 
मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली घोष ने फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी अनुभवी हमवतन को पीछे छोड़ा। ओलंपियन जायदीप करमाकर से प्रशिक्षण ले रही घोष आखिर में सिर्फ 4 अंक से पीले तमगे से चूक गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWG 2018 : सोलंकी, कौशिक मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में