ह्यूस्टन। स्टार खिलाड़ी लियोनेल मैसी के शानदार खेल की बदौलत अर्जेंटीना ने यहां सेमीफाइनल में अमेरिका को 4-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। 5 बार 'दुनिया के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' रहे मैसी ने तीसरे ही मिनट में एजेक्वेल लावेजी के गोल में मदद करके अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई।
उन्होंने इसके बाद फ्री किक पर गोल दागते हुए अर्जेंटीना की ओर से सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने चौथे गोल में भी मदद करके टीम की 4-0 से जीत सुनिश्चित की।
मैसी ने कहा कि जब हम यहां आए थे तो हमारा लक्ष्य एक और फाइनल में जगह बनाना था और हम ऐसा करने में सफल रहे। हमने पहले दिन से ही शानदार खेल दिखाया और हम इसके हकदार थे। तीसरे मिनट में लावेजी के गोल के बाद मैसी ने 32वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना किया, जो उनका 55वां अंतरराष्ट्रीय गोल और मौजूदा टूर्नामेंट का 5वां गोल था।
गोंजालो हिगुएन ने इसके बाद 50वें मिनट में गोलकीपर ब्रैड गुजान को छकाते हुए अपने ही शॉट के रिबाउंड को गोल में पहुंचाकर अमेरिका की वापसी की उम्मीदों को तोड़ दिया। हिगुएन ने 86वें मिनट में मैसी के पास पर 1 और गोल दागते हुए अर्जेंटीना की 4-0 से जीत सुनिश्चित की।
अर्जेंटीना की टीम फाइनल में 1993 में कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के बाद पहला बड़ा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। टीम अगर फाइनल में जीत दर्ज करती है तो 2005 में मैसी के पदार्पण के बाद यह उसका पहला खिताब होगा।
फाइनल में अर्जेंटीना की भिड़ंत चिली और कोलंबिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को न्यूजर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में होगी। (भाषा)