Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री ने विराट संग हॉकी खिलाड़ियों को सराहा

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री ने विराट संग हॉकी खिलाड़ियों को सराहा
नई दिल्ली , रविवार, 25 दिसंबर 2016 (15:26 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को क्रिसमस के मौके पर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली, पैरालंपिक खेलों में 4 पदक हासिल करने वाले दिव्यांग एथलीटों सहित विश्व विजेता बनी जूनियर हॉकी टीम की जमकर सराहना की।
 
प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए अपने चर्चित कार्यक्रम 'मन की बात' में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 की सफलता से लेकर आईसीसी 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बने रविचन्द्रन अश्विन और तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर की प्रशंसा की। मोदी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल के मैदान में ऐसी खबरें आईं जिसने हम सभी को गौरवान्वित कर दिया। भारतीय होने के नाते सभी को गर्व होना बहुत स्वाभाविक है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज में जीत हुई है। इसमें कुछ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन काबिले तारीफ रही। हमारे नौजवान करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया तो लोकेश राहुल ने 199 रनों की पारी खेली। टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने तो अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छा नेतृत्व भी दिया।
 
उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज और नंबर 1 ऑलराउंडर अश्विन की भी जमकर सराहना की और कहा कि अश्विन को आईसीसी ने वर्ष 2016 का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर' घोषित किया है। इन सभी को मेरी बहुत-बहुत बधाइयां, ढेर सारी शुभकामनाएं।
 
15 वर्ष बाद विश्व विजेता बनी जूनियर हॉकी टीम के युवा खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हॉकी के क्षेत्र में भी 15 साल के बाद बहुत शानदार खबर आई। जूनियर टीम ने विश्व कप पर कब्जा कर लिया। इस उपलब्धि के लिए नौजवान खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई। ये उपलब्धि भारतीय हॉकी टीम के भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं।
 
उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले महीने हमारी महिला खिलाड़ियों ने भी कमाल करके दिखाया। भारत की महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती और अभी-अभी कुछ ही दिन पहले अंडर-18 एशिया कप में भारत की महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। मैं क्रिकेट और हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को हृदय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।
 
प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के अपने आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम में रियो पैरालंपिक खेलों में दिव्यांग एथलीटों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने साथ ही दिव्यांगों के लिए संसद में बिल पारित होने का जिक्र भी किया। 
 
मोदी ने कहा कि हमारे प्रयासों और भरोसों को हमारे दिव्यांग भाई-बहनों ने उस वक्त और मजबूती दी, जब वे पैरालंपिक खेलों में 4 पदक जीते और न केवल देश का मान बढ़ाया बल्कि अपनी क्षमता से लोगों को आश्चर्यचकित भी कर दिया। 
 
भारत ने जहां रियो ओलंपिक में अपना 118 सदस्यीय सबसे बड़ा दल उतारा था जिसमें केवल साक्षी मलिक और पीवी सिंधु ही 2 पदक दिला सकीं थीं वहीं इसके ठीक बाद रियो में हुए पैरालंपिक खेलों में दिव्यांग खिलाड़ियों ने स्वर्ण सहित देश को 2 स्वर्ण सहित 4 पदक दिलाए थे। इनमें मरियप्पन थंगावेलू (ऊंची कूद) और देवेन्द्र झांझरिया (भाला फेंक) ने स्वर्ण पदक जीते और दीपा मलिक (शॉट पुट) तथा वरुण भाटी (ऊंची कूद) ने रजत तथा कांस्य जीता। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय बांगड़ ने केकेआर के कोच पद से दिया इस्‍तीफा