Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोंटे कार्लो मास्टर्स में कोलश्रेबर को हराने में छूटे जोकोविच के पसीने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Monte Carlo
, गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (00:27 IST)
मोंटे कार्लो। दो बार के चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यहां मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में फिलीप कोलश्रेबर को कड़े संघर्ष के बाद पराजित किया। 
 
जोकोविच ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में कोलश्रेबर को 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। सर्बियाई खिलाड़ी के लिए मुकाबला चुनौतीपूर्ण रहा जिसमें वह आठ डबल फाल्ट कर बैठे और जीतने के लिए पांच मैच प्वांइट की जरूरत पड़ी। 
 
कोलश्रेबर हालांकि कड़ी टक्कर के बावजूद जीत नहीं सके जिसके साथ उनका जोकोविच से 11 मैचों में 9 हारने का आंकड़ा हो गया है। उन्होंने गत माह इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में सर्बियाई खिलाड़ी को हराकर अपनी यादगार जीत दर्ज की थी लेकिन मोंटे कार्लो में वह उलटफेर से चूक गए।

शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी ने मैच में कई गलतियां कीं और दूसरे सेट में वह विपक्षी खिलाड़ी से 1-2 से पिछड़ गए। जोकोविच को बीच में ही फिर अंगूठे में चोट के लिए मेडिकल उपचार लेना पड़ा जो पांचवें गेम के दौरान चोटिल हो गया था।

उन्होंने मैच के बाद कहा, मैं दूसरे सेट के चार गेमों में लगातार सर्विस गंवा बैठा जो मेरे करियर में बहुत कम हुआ है। मैं बड़े सर्व नहीं करता लेकिन फिर भी अच्छा करता हूं। इस मैच में मेरी सर्विस ठीक नहीं थी। 
 
गत माह मियामी ओपन के चौथे राउंड में हार गए जोकोविच मैच के दौरान अपने खेल से इतने नाराजदिखे की दूसरे सेट में 4-2 से पिछड़ने पर  उन्होंने अपना रैकेट जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उन्होंने अनजाने में अपना एक शॉट भीड़ की तरफ उछाल दिया। 15 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने दूसरा सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में फिर से वापसी की और दो घंटे 36 मिनट के बाद तीसरे दौर में जगह बना ली। 
 
उन्होंने कहा, इस मैच में सकारात्मक यही था कि लड़ते रहो। मैंने क्ले सत्र के पहले मैच में ढाई घंटे कोर्ट पर बताए और यह कोर्ट शारीरिक रूप से काफी थकाने वाला है। 
 
तीन बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका दूसरे दौर के मैच में गत वर्ष के फ्रेंच ओपन सेमीफाइनलिस्ट मार्को सेचिनातो के खिलाफ पहला सेट एकतरफा अंदाजमें जीतने के बावजूद 0-6, 7-5, 6-3 से मैच गंवा बैठे।

वाइल्ड कार्ड प्रवेशधारक स्पेन के जॉमे मुनार ने भी विश्व के नौवें नंबर के क्रोएशियाई खिलाड़ी बोर्ना कोरिच के खिलाफ कड़ा संघर्ष दिखाया लेकिन 6-7 (3), 7-6 (7), 6-4 से हारकर बाहर हो गए।

दसरे राउंड के अन्य मैचों में अर्जेंटीना के गुइडो पेला ने सातवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच की आठ बार सर्विस ब्रेक करते हुए 6-3, 5-7, 6-1 से जीत अपने नाम की। एक अन्य उलटफेर में इतालवी क्वालिफायर लोरेंजो सोनेगो ने आठवीं सीड रूस के कारेन खाचानोव को 7-6 (4), 6-4 से हराया। 
 
पहले दौर के मैच में 18 साल के कनाडाई खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर आलियासिमे ने जुआन इग्नासियो लोंडेरो को 7-5, 7,6 (5) से हराया। वह अगले मैच में विश्व के तीसरे नंबर के जर्मन खिलाड़ी एलेक्सांद्र ज्वेरेव के खिलाफ खेलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैसी के डबल से बार्सिलोना को सेमीफाइनल का टिकट