Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रशांत और अनुषा को मध्यप्रदेश टेबल टेनिस टीम की कमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रशांत और अनुषा को मध्यप्रदेश टेबल टेनिस टीम की कमान
, सोमवार, 30 जनवरी 2017 (19:40 IST)
इंदौर। गुड़गांव में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित 78वीं राष्ट्रीय पुरुष व महिला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिए प्रशांत अहेर (इंदौर) को पुरुष एवं अनुषा कुटुंबले (इंदौर) को महिला टीम की कमान सौंपी गई है। 
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के सचिव शरद गोयल ने बताया कि मप्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी की अध्यक्षता में गठित नरेन्द्र कौशिक, श्रीमती रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, आरसी मौर्या की चयन समिति ने स्पर्धा के लिए टीमों की घोषणा की। 
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस टीम में प्रशांत अहेर इंदौर (कप्तान), रोहन जोशी (इंदौर), इमरान कुरैशी (आरबीआई), सुजय चतुर्वेदी (ग्वालियर) साईल वड़वेकर (इंदौर) शामिल किए गए हैं।

webdunia
महिला टीम का प्रतिनिधित्व अनुषा कुटुंबले इंदौर (कप्तान), हिमानी चतुर्वेदी (ग्वालियर), साधना सिंह (ग्वालियर), अरु वैष्णव (नरसिंहपुर), स्वस्तिका घोष (इंदौर) करेंगी।  टीम के प्रशि‍क्षक शरद गोयल और प्रबंधक प्रमोद गंगराड़े (भारतीय जीवन बीमा निगम) रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोजर फेडरर फिर से टॉप टेन में