Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अधूरा ही रह गया सचिन तेंदुलकर का यह सपना...

हमें फॉलो करें अधूरा ही रह गया सचिन तेंदुलकर का यह सपना...
नई दिल्ली , रविवार, 5 जून 2016 (10:54 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही अपने करियर में तमाम सफलताएं हासिल की हों लेकिन 3 बार के विश्व चैंपियन मुक्केबाजी के भगवान मोहम्मद अली से मिलने का उनका सपना अधूरा ही रह गया। 
 
शनिवार को 74 वर्षीय महान मुक्केबाज और पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मोहम्मद अली के निधन के साथ ही सचिन का उनसे मिलने का बचपन का सपना अधूरा ही रह गया। सचिन ने ट्विटर पर द ग्रेटेस्ट मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अली से मिलने का उनका सपना अधूरा ही रह गया। 
 
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने ट्विटर पर लिखा कि 'मेरे बचपन का हीरो मोहम्मद अली। मैं हमेशा आपसे मिलना चाहता था लेकिन अब यह कभी संभव नहीं हो होगा। द ग्रेटेस्ट।' 
 
मोहम्मद अली ने अपने करियर का 61वां मैच खेलने और उसमें हारने के बाद 1981 में मुक्केबाजी से संन्यास ले लिया था। 17 जनवरी 1942 को अमेरिका के लुईसविले, कैंटकी में जन्मे कैसियस मार्सेलस क्ले जूनियर बाद में विश्व में 'मोहम्मद अली' के नाम से जाने गए। उन्होंने 1960 के रोम ओलंपिक में लाइट हैवीवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा 3 बार विश्व चैंपियनशिप खिताब भी जीता था।
 
मोहम्मद अली सिर्फ मुक्केबाजी के लिए ही नहीं, बल्कि नागरिक अधिकारों की लड़ाई के लिए भी प्रसिद्ध थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवी, राहुल के गोल से कोहली ने बचाया मैच...