Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

10 जून को होगा मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Muhammad Ali
वॉशिंगटन , रविवार, 5 जून 2016 (19:56 IST)
वॉशिंगटन। 3 बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन रहे दुनिया के महान मुक्केबाज अमेरिका के मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार आगामी शुक्रवार को कैंटकी में उनके गृहनगर लुईसविले में किया जाएगा।
20वीं सदी की महान शख्सियतों में शुमार अली के अंतिम संस्कार में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रॉडकास्टर ब्रायंट गंबेल और कॉमेडियन बिली क्रिस्टल उनकी याद में औपचारिक व्याख्यान देंगे। अली के पारिवारिक प्रवक्ता बॉब गनेल ने यह जानकारी दी।
 
74 वर्षीय मोहम्मद अली को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका शनिवार को निधन हो गया। वे करीब 3 दशक से पार्किंसन बीमारी से ग्रसित थे। 
 
गनेल ने कहा कि अली की अंतिम यात्रा में सभी तबकों से लोग जुड़ें। उनके परिवार ने दुनियाभर से मोहम्मद अली को दी जा रही श्रद्धांजलि के लिए आभार जताया। 
 
अली 17 जनवरी 1942 को लुईविले में पैदा हुए थे और उन्हें उनके शुरुआती करियर में 'लुईविले लिप' का नाम भी दिया गया था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केविन पीटरसन ने हाथ पर बनवाया अली का टैटू