Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार लुईसविले में

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार लुईसविले में
स्काट्सडेल , रविवार, 5 जून 2016 (09:32 IST)
स्काट्सडेल। महान मुक्केबाज मोहम्मद अली की सार्वजनिक शवयात्रा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन केंचुकी स्थित उनके गृह नगर लुईसविले में शुक्रवार को होगा।
 
 
 
अली के एक पारिवारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कामेडियल बिली क्रिस्टल और खेल पत्रकार ब्रायंट गमबेल अली की याद में संबोधन देंगे।
 
74 वर्षीय मोहम्मद अली को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका शनिवार को निधन हो गया। वह करीब तीन दशक से पार्किन्सन बीमारी से ग्रसित थे।
 
गनेल ने कहा कि अली की अंतिम यात्रा में सभी तबकों से लोग जुड़ें। उनके परिवार ने दुनियाभर से मोहम्मद अली को दी जा रही श्रद्धांजलि के लिए आभार जताया।
 
अली 17 जनवरी 1942 को लुईसविले में पैदा हुए थे और उन्हें उनके शुरुआती कॅरियर में 'लुईसविले लिप' का नाम भी दिया गया था। 
 
दुनिया को अलविदा कहने वाले पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन मुक्केबाज मोहम्मद अली के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। अली का 74 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोहम्मद अली को ऐसा व्यक्ति बताया है जिसने सही बात के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि अली की जीत ने उस अमेरिका को बनाने में मदद की है जिसे हम आज जानते हैं।
 
केन्या के राष्ट्रपति उहूरू केन्याता ने कहा कि मोहम्मद अली का साहस और इच्छाशक्ति पूरी दुनिया को प्रेरणा देते रहेंगे।
 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने भी अली के निधन पर गहरा दुख जताया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
 
विश्व बॉक्सिंग चैंपियन मैनी पैकियाओ ने अली के निधन पर कहा कि हमने एक बहुत बड़े शख्स को खो दिया है। पूर्व चैंपियन फ्लॉयड मेवेदर जूनियर ने कहा कि मोहम्मद अली पूरी दुनिया में अश्वेत लोगों की आवाज़ थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेरेना विलियम्स की फ्रेंच ओपन में हार मुगुरुजा बनीं नई चैंपियन