Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले 11 खिलाड़ियों का डोपिंग प्रतिबंध घटाया

गोवा राष्ट्रीय खेलों के दौरान किए गए परीक्षणों में विभिन्न खेलों के 20 से अधिक एथलीट प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए गए थे

हमें फॉलो करें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले 11 खिलाड़ियों का डोपिंग प्रतिबंध घटाया

WD Sports Desk

, बुधवार, 17 जनवरी 2024 (10:50 IST)
NADA doping sanctions :  पिछले साल गोवा राष्ट्रीय खेलों (Goa National Games) में भाग लेने वाले तीन एथलीट उन 11 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 20 दिन के अंदर डोपिंग आरोप स्वीकार करने का फायदा मिला है और National Anti-Doping Agency (NADA) ने उनका प्रतिबंध घटाकर तीन साल कर दिया है।
 
इन खिलाड़ियों में ट्रैक एवं फील्ड के तीन एथलीट Kamaljeet Kaur  (100 मीटर और 200 मीटर), Ajay Kumar (5000 मीटर और 10000 मीटर) और Harjodhvir Singh (5000 मीटर और 10000 मीटर) भी शामिल हैं, जिन्होंने 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया था।
 
राष्ट्रीय खेलों के दौरान विभिन्न खेलों के कुल 20 खिलाड़ियों को डोपिंग का दोषी पाया गया था।
 
नाडा ने अपनी नवीनतम सूची में उन खिलाड़ियों के नाम दिए हैं जिनका प्रतिबंध घटाकर तीन साल कर दिया गया है। डोपिंग के दोषी पाए गए खिलाड़ियों पर अमूमन चार साल का प्रतिबंध लगाया जाता है।
 
जिन खिलाड़ियों की प्रतिबंध की अवधि कम की गई है उनमें तीन भारोत्तोलक Priyadarshani Thuram (मेफेन्टरमाइन), Mithlesh Sonkar (एसएआरएम एलजीडी-4033) और एक नाबालिग (मिथाइलटेस्टोस्टेरोन) भी शामिल हैं।
 
राष्ट्रीय खेलों में सात भारोत्तोलक डोपिंग के दोषी पाए गए थे। इनमें राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता वंदना गुप्ता भी शामिल थी। इनके अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों के प्रतिबंध की अवधि घटाई गई है उनमें पहलवान अनिल मलिक और साइकिलिस्ट अनीता देवी भी शामिल हैं।
 
नाडा ने Anita और Vandana को लेकर अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC ने बांग्लादेश के क्रिकेटर नासिर हुसैन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया