Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरसिंह यादव को पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र, बोले...

Advertiesment
हमें फॉलो करें नरसिंह यादव को पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र, बोले...
नई दिल्ली , मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (13:54 IST)
नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव ने नाडा से हरी झंडी मिलने के एक दिन बाद मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जिन्होंने इस खिलाड़ी को बिना किसी तनाव के ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने पर ध्यान देने के लिए कहा।
 
प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के तुरंत बाद संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में इस पहलवान से मुलाकात की। उन्होंने नरसिंह को आश्वासन दिया कि उनके साथ कुछ भी अन्याय नहीं होगा।
 
नरसिंह ने बैठक के बाद कहा, 'प्रधानमंत्री ने मुझे शुभकामनाएं दी और मुझे बिना किसी तनाव के ओलंपिक में भाग लेने के लिये कहा। उन्होंने मुझे देश के लिये पदक जीतने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने इसके साथ ही मुझे आश्वासन दिया कि मेरे साथ कोई अन्याय नहीं होगा।'
 
यह पहलवान 25 जून को डोप परीक्षण में नाकाम रहा था लेकिन उसने दावा किया था कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है। नरसिंह ने अब कहा कि वह इस विवाद को पीछे छोड़कर ओलंपिक में अपनी भागीदारी और वहां पदक जीतने पर ध्यान देना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि वे मुझसे मिले और उन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं लोगों का मेरा समर्थन करने के लिये आभार व्यक्त करता हूं। उम्मीद है कि मैं अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। मैं कुश्ती महासंघ और मीडिया का भी मेरा समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
 
नरसिंह से पूछा गया कि क्या वह चाहेंगे कि इस डोपिंग प्रकरण में शामिल लोगों को सजा दी जाए, उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और उम्मीद है कि न्याय होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा किसी भी खिलाड़ी के साथ नहीं होना चाहिए अन्यथा वे खेलों में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगे। 
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान नरसिंह के साथ मौजूद थे। बृजभूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नरसिंह से किसी तरह का तनाव नहीं लेने तथा स्वच्छंद होकर खेलने और देश का नाम रोशन करने पर ध्यान देने को कहा।
 
नरसिंह को सोमवार को नाडा ने डोपिंग के आरोपों से बरी कर दिया था। उसके अनुसार वह साजिश का शिकार बने। इससे इस पहलवान के रियो ओलंपिक में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रहाणे ने किया टीम इंडिया की रणनीति का खुलासा, बोले...