Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश की अनुषा कुटुंबले राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियन

Advertiesment
हमें फॉलो करें National ranking table tennis tournament
इंदौर , रविवार, 2 अक्टूबर 2016 (00:00 IST)
इंदौर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मप्र टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा में सब जूनियर बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की अनुषा कुटुंबले ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की वंशिका भार्गव को 4-0 से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की।
अभय प्रशाल में खेली जा रही स्पर्धा के अन्य फाइनल मुकाबलों में सब जूनियर बालक वर्ग के पीएसपीबी के चिन्मया सौम्या ने दिल्ली के पायस जैन को 4-2 से, कैडेट बालिका वर्ग में हरियाणा की सुहाना सैनी ने तमिलनाडु की काव्या श्री भास्कर को 4-1 से तथा कैडेट बालक वर्ग में तमिलनाडु के प्रीयेश सुरेश ने महाराष्ट्र के जश मोदी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-3 से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की।
 
पुरस्कार वितरण समारोह भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष पीसी चतुर्वेदी के मुख्यातिथ्य एवं मप्र टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्‌मश्री अभय छजलानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय टेबल टेनिस संगठन के महासचिव धनराज चौधरी, कोषाध्यक्ष एमपी सिंह, इलेवन स्पोर्ट्‌स के निदेशक कमलेश मेहता, मप्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, एचवीआर स्पोर्ट्‌स के चेयरमैन हर्षवर्धन रेड्‌डी, भारतीय कोच मॉसिमो कोस्टानितिनी रिंकू आचार्य, शरद गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे। 
 
अतिथियों का स्वागत प्रमोद गंगराड़े, गौरव पटेल, नरेन्द्र शर्मा, अमित कोटिया, आरसी मौर्या आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद किया। आभार स्पर्धा निर्देशक जयेश आचार्य ने माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट मैच के लिए होलकर स्टेडियम में 500 सीटें बदलीं