Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र की नीलिमा लगी हैं कई दंगल गर्ल तैयार करने में

हमें फॉलो करें मप्र की नीलिमा लगी हैं कई दंगल गर्ल तैयार करने में
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (20:41 IST)
भोपाल। मशहूर अभिनेता सलमान खान और आमिर खान की अभिनीत कुश्ती पर आधारित करोड़ों रुपए का कारोबार करने वाली बॉलीवुड फिल्में सुल्तान और दंगल में कलाकारों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाने वाली मध्यप्रदेश की महिला पहलवान नीलिमा बौरासी अपने जैसी अनेक दंगल गर्ल तैयार करने में सालों से लगी हुई हैं।
 
जनसंपर्क विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश की खेल राजधानी माने जाने वाले इंदौर शहर से ताल्लुक रखने वाली नीलिमा कुश्ती और शस्त्र कला के क्षेत्र में प्रदेश में महिला सशक्तीकरण की भी एक मिसाल बन गई है।
 
गरीब परिवार में जन्मीं यह 22 साल की यह पहलवान पिछले 4 साल से अपने कुश्ती खेल के कौशल से लड़कियों को पहलवानी की बारीकियां सिखा रही हैं तथा इसके द्वारा तैयार कई बच्चे राष्ट्रीय और राज्य स्तर की स्पर्धाओं में खेल चुके हैं।
 
नीलिमा द्वारा इंदौर में संचालित श्री रामनाथ गुरु व्यायामशाला तथा बालिका शस्त्र कला केंद्र में बालिकाओं को दंगल एवं शस्त्र कला में तलवार फेरना, बनेटी, पटा, बाना, भाला, डण्डे की मार और बचाव के गुर सिखाए जा रहे हैं।
 
संस्थान में 8 से 18 वर्ष तक की लगभग 50 लड़कियां रोज कुश्ती के दांव-पेंच सीख रही हैं। नीलिमा को शस्त्र कला का ज्ञान अपने पिता मुन्ना बौरासी से हासिल हुआ। लड़की होने के कारण कुश्ती का खेल अपनाने के कारण समाज के ताने सुनने के बाद भी उन्होंने अपनी कला को नहीं छोड़ा। जब नीलिमा पर पुरस्कारों की बौछार हुई तो ताने सुनाने वाला समाज अब उसकी तारीफ करते नहीं थकता।
 
इस बालिका ने अपने बल एवं कला से राष्ट्रीय स्तर के अनेक पदक जीते हैं। नीलिमा कोलकाता में वर्ष 2013 में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक तथा प्रदेश स्तरीय स्पर्धाओं में अब तक 8 स्वर्ण पदक जीत चुकी है। इस बालिका पहलवान को अनेक संस्थाएं सम्मानित तथा पुरस्कृत कर चुकी हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आनंद, गुजराती और स्वप्निल 6ठे दौर में जीते