Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

चोटिल नीरज ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट से हुए बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

WD Sports Desk

, सोमवार, 27 मई 2024 (17:35 IST)
अभ्यास के दौरान चोटिल हुए नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में हिस्सा नहीं लेंगे।विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेबल इवेंट के आयोजकों ने शनिवार को पुष्टि इस जानकारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 28 मई को चेकिया में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे।

मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को कुछ सप्ताह पहले प्रशिक्षण के दौरान मांसपेशियों में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें ट्रेनिंग से बाहर होना पड़ा था।हालांकि नीरज वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 63वें संस्करण में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

आयोजकों ने नीरज चोपड़ा की जगह जर्मनी के जूलियन वेबर को शामिल कर लिया है। ओस्ट्रावा में पुरुषों के भाला फेंक में घरेलू पसंदीदा एथलीट जैकब वाडलेज, टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता और मौजूदा डायमंड लीग और गोल्डन स्पाइक चैंपियन भी शामिल होंगे। पूर्व विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
यह लगातार दूसरा वर्ष है जब नीरज को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक से बाहर होना पड़ा। उन्हें पिछले वर्ष भी प्रतिस्पर्धा के लिए इस सूची में शामिल किया गया था, लेकिन मांसपेशियों में चोट के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सके थे।

ओस्ट्रावा मीट को नीरज चोपड़ा की सत्र की तीसरी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता माना जा रहा था।उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा को अगले 18 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए सूची में शामिल किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म