चोपड़ा ने यहां हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा, कई बार हार झेलने के बाद मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मैंने 2017 में डायमंड लीग में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया था, इस तरह से मैं 2017 से लेकर 2021 तक हार का सामना करता रहा। वह वर्ष 2022 था जब डायमंड लीग में मैं पहली बार पोडियम पर पहुंचा था। इसलिए जीत का सिलसिला अचानक ही शुरू नहीं हुआ था।#HTLS2023 | #NeerajChopra the “serial-winner”? Does the world champion ever feel the pressure?
— Hindustan Times (@htTweets) November 3, 2023
Here's what the Olympic Gold Medallist has to say#BeyondBarriers @Neeraj_chopra1 @clutchplay pic.twitter.com/9tihhQvHlL