Neeraj Chopra : विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले भारत के स्टार एथलिट नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में रजत पदक अपने नाम किया। वे बस कुछ सेंटीमीटर से स्वर्ण पदक चूक गए।
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जेवलिन थ्रोअर जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ पहला स्थान अपने नाम किया। नीरज उनसे 15 सेंटीमीटर पीछे रह गए।
उल्लेखनीय है कि नीरज ने रविवार को बुडापेस्ट में 88.17 मीटर भाला फेंक कर पहली बार विश्व विजेता का खिताब जीता था। ज्यूरिख में नीरज के 6 प्रयासों में से 3 फाउल रहे और वह स्वर्ण जीतने में कामयाब नहीं हो सके।
ज्यूरिख डायमंड लीग के लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के मुरली श्रीशंकर पांचवें स्थान पर रहे। वे 16-17 सितंबर को यूगेन (अमेरिका) में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहे।