न्यूयॉर्क। गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने गैर वरीय वासेक पोसपिसिल के खिलाफ जीत के साथ ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के तीसरे दौर में आसानी से प्रवेश कर लिया है जबकि 2 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को चेक क्वालीफायर के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
नडाल ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में कनाडाई खिलाड़ी पोसपिसिल को लगातार सेटों में 6-3, 6- 4, 6-2 से हराया। उन्हें पहले दौर में भी आसान जीत मिली थी, जब हमवतन डेविड फेरर दूसरे सेट में ही मैच से हट गए थे। स्पेनिश खिलाड़ी ने पहला सेट 35 मिनट में जीता जबकि 88वीं रैंक पोसपिसिल संघर्ष करते रहे।
शीर्ष वरीय खिलाड़ी अगले दौर में 27वीं सीड रूस के कारेन खाचानोव के खिलाफ खेलेंगे। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने अमेरिका के डेनिस कुडला को दूसरे दौर में 6-3, 6-1, 7 -6 से पराजित किया। चोट से जूझ रहे पोत्रो ने मैच में 20 एस लगाए और पहले सर्व पर 85 फीसदी अंक जुटाते हुए 2 घंटे से कम समय में मैच जीत लिया।
अमेरिका के जॉन इस्नर ने चिली के निकोलस जैसी को 5 सेटों के मैराथन मैच में 6-7, 6-4, 3 -6 7-6, 6-4 से हराया। बेहतरीन सर्विस के लिए मशहूर इस्नर ने 38 एस लगाए और एटीपी आंकड़ों के अनुसार रोजर फेडरर को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक एस लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 3 घंटे 38 मिनट में अपना मैच जीता।
इस्नर अपने मैराथन मैचों के लिए लोकप्रिय हो गए हैं। उन्होंने जुलाई में विंबलडन सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6 घंटे 36 मिनट तक चले मैच में हराया था जबकि 2010 में उन्होंने ऑल इंग्लैंड में निकोलस महुत से 11 घंटे 5 मिनट तक मैच खेला था। इस्नर अगले मैच में सर्बिया के डुसान लाजोविच से खेलेंगे जिन्होंने ब्रिटेन के कैमरन नोरी को हराया।
पूर्व नंबर 1 ब्रिटेन के एंडी मरे पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस समस्याओं से उबर नहीं सके हैं और दूसरे दौर में उन्हें स्पेन के फर्नांडो वरदास्को ने 7-5, 2-6, 6-4, 6-4 से हराकर बाहर कर दिया। वर्ष 2012 के यूएस ओपन चैंपियन कूल्हे की चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जीत के लिए हालांकि 3 घंटे 30 मिनट तक संघर्ष किया लेकिन चौथे मैच प्वॉइंट पर हार के साथ वे बाहर हो गए।
जनवरी में सर्जरी के बाद से यह मरे का 5वां टूर्नामेंट ही है, वहीं 31वीं सीड वरदास्को ने मरे के खिलाफ 15 मैचों में मात्र अपनी दूसरी जीत और 9 वर्षों में पहली जीत दर्ज की। वे अब अगले मैच में पूर्व यूएस ओपन चैंपियन पोत्रो के खिलाफ खेलेंगे।
महिला एकल के दूसरे दौर में चेक क्वालीफायर कैरोलीना मुचोवा ने 2 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और पूर्व नंबर 1 मुगुरुजा को 2 घंटे 27 मिनट में 3-6, 6-4, 6-4 से 3 सेटों में हराया। विश्व में 202वीं रैंक की मुचोवा ने 12वीं सीड मुगुरुजा के खिलाफ 5-0 की बढ़त से शुरुआत की और पहला सेट हारने के बाद बाकी दोनों सेट लगातार जीते।
ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में पहली बार खेल रहीं 22 साल की मुचोवा ने पहली बार बड़े स्टेडियम में उतरने पर खुशी जताई। उन्होंने 8 एस और 41 विनर्स लगाए और मध्यरात्रि में सुबह 1 बजे अपने करियर का सबसे बड़ा मैच जीता। वे अगले मैच में 18वीं सीड ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से खेलेंगी।
अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की कारीना विटोफ को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से हराया और तीसरे दौर में अपनी बड़ी बहन वीनस के सामने खेलेंगी। उन्होंने 13 एस और 30 विनर्स लगाए। अपने करियर के 24वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में जुटी सेरेना अब करियर में 30वीं बार अपनी बड़ी बहन से भिड़ने जा रही हैं। दोनों बहनें हाल ही में इंडियन वेल्स में भी एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं।
आखिरी बार दोनों बहनें ग्रैंडस्लैम में 2017 के ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में खेली थीं, जहां सेरेना ने लगातार सेटों में जीत दर्ज की थी। (वार्ता)