Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तर कोरिया ओलंपिक के लिए द. कोरिया से करेगा चर्चा

हमें फॉलो करें उत्तर कोरिया ओलंपिक के लिए द. कोरिया से करेगा चर्चा
, सोमवार, 15 जनवरी 2018 (15:37 IST)
सोल। उत्तर कोरिया ने अगले महीने शुरू होने जा रहे प्योंगयोंग शीतकालीन ओलंपिक  खेलों के लिए अपने एथलीटों को भेजने पर बुधवार को दक्षिण कोरिया से शांति वार्ता करने  की अपील की है। उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के बीच बने शांति समझौता गांव पनमुनझोम में चर्चा करने के  लिए अपील की है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया मंत्रालय की ओर से दी गई है।


मंत्रालय के  अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अभी वह इस बात को लेकर विचार कर रहा है कि उसे  पड़ोसी देश से चर्चा के लिए मुलाकात करनी है या नहीं? दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने 2 दशकों के बाद गत सप्ताह  मुलाकात भी की थी जिसके बाद दोनों देशों ने शीतकालीन ओलंपिक में उत्तर कोरिया के  हिस्सा लेने पर आगे विचार करने पर सहमति जताई है।

उत्तर कोरिया फिलहाल अपनी  परमाणु मिसाइलों के परीक्षण को लेकर दुनियाभर में आलोचना का सामना कर रहा है। उत्तर कोरिया अपने एथलीटों के साथ कलाकारों का बड़ा समूह भी दक्षिण कोरिया ओलंपिक  में भेजने की योजना बना रहा है, वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया ने उत्तर  कोरिया के साथ मिलकर महिला आइस हॉकी टीम गठित करने की इच्छा जताई है। दोनों  देश 17 जनवरी के अलावा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की उत्तर कोरिया  वार्ता के तहत 20 जनवरी को भी बातचीत कर सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली का शतक, सेंचुरियन टेस्ट में भारत की कड़ी टक्कर