Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर कोरिया की फुटबॉल टीम नहीं खेल पाएगी फीफा विश्व कप 2022

हमें फॉलो करें उत्तर कोरिया की फुटबॉल टीम नहीं खेल पाएगी फीफा विश्व कप 2022
, रविवार, 16 मई 2021 (17:01 IST)
क़तर:एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने रविवार को पुष्टि कर दी है कि उत्तर कोरिया क़तर में 2022 विश्व कप फुटबॉल फाइनल्स के लिए अगले महीने होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से हट गया है। उत्तर कोरिया इस वर्ष जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक से कोरोना के चलते पहले ही हट चुका है।
 
दक्षिण कोरिया को जून में एशिया के प्रारंभिक टूर्नामेंट के दूसरे दौर के ग्रुप एच के शेष मैचों की मेजबानी करनी थी लेकिन उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने दक्षिण कोरिया के अधिकारियों को बताया है कि वे इस टूर्नामेंट से हट रहे हैं
 
टूर्नामेंट से हटने से पहले उत्तर कोरिया पांच मैचों के बाद चौथे स्थान पर था। उसके दक्षिण कोरिया के बराबर आठ अंक थे जिसने एक मैच कम खेला है।
 
तुर्कमेनिस्तान इस ग्रुप में शीर्ष पर है इस ग्रुप की अन्य टीमें लेबनान और श्रीलंका हैं। एएफसी ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के हटने के फैसले की जानकारी फीफा को देगा और यह बताया जाएगा कि उत्तर कोरिया के हटने से ग्रुप की तालिका पर क्या असर पड़ेगा।

डीपीआर कोरिया फुटबॉल संघ अगले महीने होने वाले एशियाई क्वालीफायर से हट गया है हालांकि इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है। गौरतलब है कि फुटबॉल विश्व कप का आयोजन कतर में नवंबर-दिसंबर 2022 में होना है।

कोरियाई मीडिया की मानें तो कोरोनावायरस संक्रमण के कारण उत्तर कोरिया ने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के फैलने के कारण पिछले दो साल से एशिया में क्वालिफायर का एक भी मैच नहीं हुआ है। उत्तर कोरिया के पीछे हटने से टूर्नामेंट की रूप रेखा क्या होगी यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।(वार्ता)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करीब 9 महीने से बिना अनुबंध के खेल रही हैं भारतीय महिला क्रिकेटर्स