Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 नियम तोड़ना पड़ा भारी, नोवाक जोकोविच का वीजा हुआ रद्द, लौटना पड़ा ऑस्ट्रेलिया से

हमें फॉलो करें COVID-19 नियम तोड़ना पड़ा भारी, नोवाक जोकोविच का वीजा हुआ रद्द, लौटना पड़ा ऑस्ट्रेलिया से
, गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (16:18 IST)
मेलबोर्न: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने संबंधी नियमों का पालन करने में विफल रहने के बाद उनका वीजा रद्द कर उन्हें स्वदेश वापस भेज दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को कहा, “ जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है। नियम नियम हैं, खासकर जब हमारी सीमाओं की बात आती है तो इन नियमों से ऊपर कोई नहीं है। हमारी मजबूत सीमा नीतियां ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण रही हैं। हमारे देश में कोरोना महामारी से दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर है, हमने सतर्क रहना जारी रखा है।”

मॉरिसन ने जोकोविच को आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए कोरोना वैक्सीन की स्थिति स्पष्ट करने से छूट मिलने के एक दिन बाद बुधवार को कहा था कि जोकोविच के लिए कोई विशेष नियम नहीं होना चाहिए।

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल (एबीएफ) ने बीबीसी को दिए एक बयान में कहा कि गैर-नागरिक, जिनके पास ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिए वैध वीजा नहीं है या जिनका वीजा रद्द कर दिया गया है, उन्हें हिरासत में लिया जाएगा और ऑस्ट्रेलिया से बाहर निकाल दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के गत विजेता जोकोविच ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह छूट की अनुमति के साथ सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल के अंतिम दिनों में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शुरू होने वाले एटीपी कप से नाम वापस ले लिया था।
webdunia

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और डेनिस नोवाक ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की घोषणा की थी। ऐसे में अब ग्रुप बी में ऑस्ट्रिया की जगह फ्रांस ने ले ली है। इसके अलावा रूस के एंड्री रुबलेव, असलान करात्सेव और एवगेनी डोंस्कॉय ने भी एटीपी कप 2022 से नाम वापस ले लिया, जबकि एवगेनी कार्लोवस्की रूसी टीम में शामिल होंगे। अमेरिका के ऑस्टिन क्रेजिसेक भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट से अब तक कम से कम सात खिलाड़ी नाम वापस ले चुके हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चकदाह एक्सप्रेस में दिखेगी पेसर झूलन गोस्वामी की कहानी, टीजर हुआ रीलीज (वीडियो)