न्यूयॉर्क। गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने लगातार 10वीं बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जब जो विलफ्राइड सोंगा क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-2 से पिछड़ने के बाद रिटायर हो गए।
यह 5 मैचों में तीसरी बार है कि विरोधी की चोट के कारण जोकोविच को वॉकओवर मिला। तीसरे दौर में मिखाइल याउजेनी रिटायर हो गए थे।
नौवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के टीसोंगा के घुटने में चोट लगी थी। जोकोविच का सामना अब फ्रांस के गाएल मोंफिल्स से होगा जिसने 10वीं वरीयता प्राप्त हमवतन लुकास पोउली को 6-4, 6-3, 6-3 से मात दी। (भाषा)