मियामी। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच जापान के केई निशिकोरी को 6-3, 6-4 से हराकर लगातार तीसरे मियामी ओपन खिताब के साथ एटीपी टूर में रोजर फेडरर को पछाड़कर सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए।
जोकोविच ने मियामी में 6ठे खिताब के साथ आंद्रे अगासी के यहां सबसे अधिक खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। इस जीत के साथ जोकोविच को 10 लाख 28 हजार डॉलर की इनामी राशि मिली जिससे वे स्विट्जरलैंड के फेडरर को पछाड़कर एटीपी टूर पर सर्वाधिक कमाई करने वालों में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
जोकोविच की कमाई का आंकड़ा 9 करोड़ 81 लाख 99 हजार 548 डॉलर तक पहुंच गया है जबकि फेडरर ने 9 करोड़ 78 लाख 55 हजार 881 डॉलर की कमाई की है।
जोकोविच ने इसके साथ ही रिकॉर्ड 28वां एटीपी मास्टर्स खिताब जीता, जो स्पेन के उनके प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से एक खिताब अधिक है। यह जोकोविच की करियर की 714वीं जीत है जिससे वे जर्मनी के 6 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन बोरिस बेकर को पीछे छोड़कर सर्वकालिक सफल खिलाड़ियों की सूची में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। (भाषा)