इंडियन वेल्स। पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच, इस वर्ष का पहला ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर तथा स्पेन के दिग्ग्ज राफेल नडाल ने अपने अपने मुकाबले जीतकर यहां एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली।
जोकोविच, फेडरर तथा नडाल को पहले दौर में बाय मिला थी। यहां अपने छठे खिताब की तलाश में लगे जोकोविच ने दूसरे दौर के मुकाबले में 46 रैंकिंग के काइल एडमंड को 6-4,7-6 से हराया। पिछले कुछ समय से खराब फार्म से गुजर रहे जोकोविच ने यह मुकाबला कड़े संघर्ष में जीता।
सर्बियाई स्टार ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया लेकिन दूसरा सेट का निर्णय टाईब्रेक में हुआ और पूर्व नंबर एक जोकोविच ने यह सेट 7-6 से जीत लिया।
हाल ही में आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 18 वां ग्रैंड स्लेम जीतने वाले फेडरर ने दूसरे राउंड में फ्रांस के स्टीफन राबर्ट को आसानी से लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली।
फेडरर ने यह मुकाबला मात्र 51 मिनट में अपने नाम किया। नडाल ने अपने अभियान की शुरुआत अर्जेंटीना के गुईडो पेला को लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर की। (वार्ता)