Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोवाक जोकोविच 'विंबलडन' के तीसरे दौर में

हमें फॉलो करें नोवाक जोकोविच 'विंबलडन' के तीसरे दौर में
, गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (21:10 IST)
लंदन। नोवाक जोकोविच ने फिर से अपनी चिर परिचित फार्म की झलक पेश करते हुए आज यहां आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई। तीन बार के चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने चेक गणराज्य के एडम पावलेसेक को एक घंटा 34 मिनट में 6-2, 6-2, 6-1 से पराजित किया। उन्हें अगले दौर में अर्जेटीना के जुआन माटर्नि डेल पोत्रो और लाटविया के अर्नेस्ट गुलबिस के बीच चल रहे मैच के विजेता से होगा।
 
जोकोविच ने इससे पहले 2011, 2014 और 2015 में विंबलडन खिताब जीता था। वे कोर्ट नंबर एक पर खेले गये इस मैच में शुरू से ही हावी हो गए और उन्होंने अपने अनुभवहीन प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। इस सर्बियाई खिलाड़ी ने बाद में कहा कि कोर्ट नंबर एक सेंटर कोर्ट की तुलना में थोड़ा भिन्न है। आज काफी गर्मी है तथा लंबी रैलियां खेलना आसान नहीं है। लेकिन मैं शुरू से ही अपनी लय बरकरार रखने में सफल रहा।
 
प्रतियोगिता आगे बढ़ने के साथ मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं पावलेसेक के बारे में ज्यादा नहीं जानता था लेकिन मेरे लिए सब कुछ अच्छा रहा। इस बीच स्पेन के डेविड फेरर 2013 के बाद पहली बार विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। उनके प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम के स्टीव डार्सिस पीठ दर्द के कारण पहले सेट से बाहर हो गए। तब फेरर 3-0 से आगे चल रहे थे। डासर्सि इस सप्ताह मैच के बीच से हटने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 18 मिनट तक मेडिकल टाइम आउट लिया, लेकिन वे इसके बाद खेल आगे जारी नहीं रख पाए।
 
बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को साइप्रस के अपने प्रतिद्वंद्वी मार्कोस बागदातिस को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-1 से हराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में एंडी मरे को हराकर सर्खियां  बटोरने वाले जर्मनी के मिशा जेवरेव ने कजाखस्तान के मिखाइल कुकशिकिन के खिलाफ पांच सेट तक चले मैच में 6-1, 6-2, 2-6, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की। महिलाओं के वर्ग में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने इकटेरिना मकरोवा को 6-0, 7-5 और कोको वांडेवागे ने तातजना मारिया को 6-4, 6-2 से हराया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांचवें वनडे में वेस्टइंडीज की हालत खस्ता