टोक्यो:आगामी टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों के आधिकारिक मीडिया पार्टनर में से एक जापानी समाचार पत्र असाही शिंबुन ने सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोरोना महामारी संबंधी खतरों और देश की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर दबाव का हवाला देते हुए जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से ओलंपिक खेलों को रद्द करने का आग्रह किया है।
असाही शिंबुन की संपादकीय टीम ने बुधवार को एक बयान में कहा, “ हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा शांति और निष्पक्षता से स्थिति का मूल्यांकन करें और इस गर्मी ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों के आयोजन को रद्द करने का फैसला लें। ”
उल्लेखनीय है कि देश भर में कुछ सर्वेक्षणों के मुताबिक जापान के अधिकतर लोग सच में ओलंपिक रद्द करने के पक्ष में हैं। बुधवार तक टोक्यो सहित ओलंपिक की मेजबानी करने वाले जापान के अधिकतर प्रान्तों में आपातकाल लगा रहा, हालांकि पिछले हफ्ते ओलंपिक खेलों के समन्वयक आयोग के अध्यक्ष जॉन कोट्स ने कहा था कि जापान की राजधानी में आपातकाल घोषित होने पर भी टोक्यो ओलंपिक खेलाें का आयोजन किया जाएगा। टोक्यो ओलंपिक का 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच आयोजन होना है।
असाही जापान का पहला प्रमुख समाचार पत्र है जो ओलंपिक रद्द करने की क्षेत्रीय समाचार पत्रों की मुहिम में शामिल हुआ है।
इस समाचार पत्र का ओलंपिक के खिलाफ आवाज उठाना इसलिए महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि वह जापान के कई अन्य समाचार पत्रों की तरह 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों का प्रायोजक है। असाही को उदारपंथी समाचार पत्र माना जाता है और अक्सर प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की सत्तारूढ़ पार्टी का विरोध करता है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति या स्थानीय आयोजकों ने ओलंपिक रद्द करने की योजना के अब तक किसी तरह के संकेत नहीं दिये हैं लेकिन इन खेलों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि जापान में बहुत कम जनसंख्या का टीकाकरण हुआ है। टोक्यो ओलंपिक को कोविड—19 के कारण 2020 में एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था।
टोक्यो में कोरोना की स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण: गवर्नर
टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके ने शहर में कोविड-19 की स्थिति को बेहद चुनौतीपूर्ण बताते हुए शहरवासियों से नये साल के उत्सव के दौरान वायरस के तेज प्रसार के वर्तमान रुझानों को पलटने की कोशिश करने का आह्वान किया है।श्री कोइके ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है। हम एक महत्वपूर्ण चरण में हैं। संक्रमण इस समय बहुत तेजी से फैल रहा है।”
गवर्नर ने शहर के निवासियों से नये साल के समारोह की अवधि का उपयोग स्थिति को पलटने के अवसर के रूप में करने का आह्वान किया।
इससे पहले बुधवार को, विशेषज्ञ परिषद ने स्वीकार किया कि जापानी राजधानी में स्वास्थ्य प्रणाली कठिन और महत्वपूर्ण में है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि मौजूदा संक्रमण दर जारी रहती है तो कोरोना संक्रमितों के लिए आवंटित अस्पतालों के सभी 4,000 बेड दो सप्ताह में भर जाएंगे।
टोक्यो में दिसंबर के अंत में औसतन 700-900 नये कोरोना मामले सामने आये हैं, और दैनिक पीसीआर परीक्षणों में से आठ प्रतिशत तक पॉजिटिव पाये गये हैं। राजधानी टोक्यो में अब तक कोरोना के 57,000 मामले सामने आ चुके हैं।