Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओलंपिक में बनी रहेगी 50 किमी पैदल चाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओलंपिक में बनी रहेगी 50 किमी पैदल चाल
, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (23:07 IST)
लंदन। ओलंपिक खेलों और विश्व चैंपियनशिप में 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा को बरकरार रखने का फैसला लिया गया है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने अपनी मुहर लगा दी है।
      
आईएएएफ ने इन मेगा टूर्नामेंटों में एथलेटिक्स खेलों में 50 किमी. पैदल चाल को बरकरार रखने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आईएएएफ पर इस खेल को हटाने का दबाव बनाया था ताकि 2020 टोक्यो ओलंपिक में इस खेल को हटाया जा सके। 
        
इसकी वजह ओलंपिक में महिलाओं की इस दूरी की रेस नहीं होना भी एक वजह है। ओलंपिक खेलों में महिलाओं की पैदल चाल स्पर्धा केवल 20 किलोमीटर की दूरी तक ही है जिसे वर्ष 2000 में शुरू किया गया था। अमेरिकी वकील पॉल डीमिस्टर ने आईएएएफ काउंसिल के लंदन में इस पर लिए  गए निर्णय की जानकारी देते हुए  कहा आईएएएफ का 50 किमी पैदल चाल को समर्थन किया गया है।
           
उन्होंने कहा जब बात महिला एथलीटों की आती है तो आईएएएफ आईओसी से कहीं आगे है। आईएएएफ महिलाओं के 50 किमी वर्ल्ड रिकॉर्ड को मान्यता देता है और महिलाओं को अगस्त में लंदन में विश्व चैंपियनशिप में भी 50 किमी. स्पर्धा में भाग लेने की अनुमति देता है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शारापोवा ने डोपिंग के लिए आईटीएफ को ठहराया दोषी