Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओलंपिक टिकट घोटाले में आईओसी प्रमुख बाक से पूछताछ

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओलंपिक टिकट घोटाले में आईओसी प्रमुख बाक से पूछताछ
, शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (16:36 IST)
लुसाने। रूसी डोपिंग स्कैंडल में दबाव झेल रही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक को अब और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा चूंकि ब्राजील पुलिस उनसे ओलंपिक टिकट घोटाले में गवाह के तौर पर पूछताछ करना चाहती है।
रियो डि जेनेरियो पुलिस अधिकारी रोनाल्डो ओलिवियरा ने कहा कि जांचकर्ताओं ने एक ई-मेल देखा है, जो मामले के मुख्य संदिग्ध आयरलैंड ओलंपिक समिति के प्रमुख पैट्रिक हिकी ने टिकटों की गुजारिश करते हुए बाक को भेजा था।
 
उन्होंने कहा कि हम थॉमस बाक से गवाह के रूप में पूछताछ करना चाहते हैं, क्योंकि उनका जिक्र ईमेल में है और हम तस्वीर साफ करना चाहते हैं। जर्मनी के बाक रियो पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में नजर नहीं आए और आईओसी ने कहा कि फिलहाल उनका वहां जाने का कोई इरादा भी नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी ओपन फाइनल में जोकोविच का सामना वावरिंका से