Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेहद खूबसूरत है रियो ओलंपिक गांव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Olympic Village
रियो डी जेनेरियो , शुक्रवार, 17 जून 2016 (19:24 IST)
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के रियो में 5 से 21 अगस्त तक होने वाले रियो ओलंपिक के खेल गांव का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है जिसमें खेलों के महाकुंभ के दौरान दुनियाभर से 10 हजार एथलीटों और अधिकारियों को ठहराया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने 83.50 करोड़ डॉलर की लागत से बने रियो ओलंपिक खेल गांव को सबसे खूबसूरत खेल गांव करार दिया है। खेल गांव परिसर में 31 इमारतें हैं, जहां एथलीट ठहरेंगे। खेल गांव बारा दा तिजूसा में ओलंपिक पार्क में स्थित है। यह वह स्थान है जहां अधिकतर मुकाबले होने हैं।
 
बाक ने खेल गांव का जायजा लेने के बाद कहा कि मैंने अब तक जितने भी खेलगांव देखे हैं यह उनमें सबसे खूबसूरत है। यह खेलों का दिल है और यहीं से ओलंपिक संदेश ब्राजील और दुनिया को जाएगा। इन खेलों में बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाले एथलीट खेल गांव में ठहरेंगे और एकसाथ मिलकर दुनिया को शांति तथा खेल भावना का संदेश देंगे। 
 
ब्राजील के खेल मंत्रालय के अनुसार दो लाख वर्ग मीटर में फैले खेल गांव में कुल 3604 अपार्टमेंट हैं और इनमें लगभग 17950 लोग ठहर सकते हैं। रियो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्लोस आर्थर नुजमैन ने बताया कि खेल गांव औपचारिक रूप से 24 जुलाई को खोल दिया जाएगा। ओलंपिक गांव का अनावरण रियो के लिए एक सकारात्मक संदेश है क्योंकि कई स्थलों के देर से पूरा होने को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं।
 
ब्राजील में फैले जीका वायरस ने आयोजकों की चिंताएं बढ़ा रखी हैं, जो खेलगांव में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। कई एथलीटों ने जीका वायरस के चलते ओलंपिक खेलों से ही हटने की घोषणा कर दी है। खाली जीका वायरस ही नहीं ब्राजील की अर्थव्यवस्था, राजनीतिक हलचल और गुआनाबारा खाड़ी में बहती गंदगी ने भी आयोजकों की चिंताओं में इजाफा किया है। 
 
गुआनाबारा खाड़ी में नौकायन और ओपन वाटर स्पर्धाएं होनी हैं। निर्माण में विलंब भी आयोजकों के लिए चिंता का विषय है जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना है, लेकिन खेल गांव को लेकर आईओसी के अध्यक्ष की टिप्पणी आयोजकों के लिए बड़ी राहत की बात है। खिलाड़ियों के लिहाज से एक काम पूरा हो चुका है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोलू मेहता मिस्र में भारतीय टीम के मैनेजर