अगरतला। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी ने रियो ओलंपिक में देश की पहली जिमनास्ट के रूप में हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन कर चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा करमाकर को देश का ब्रैंड एंबेसेडर बनाने की वकालत की है।
बनर्जी ने यहां पार्टी की तरफ से दीपा के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह एक बेहद प्रतिभाशाली एथलीट हैं जिन्होंने रियो में शानदार प्रदर्शन कर जिमनास्टिक जैसे खेल में देश को नई पहचान दी है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से देशवासियों को पहली बार ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन में जिमनास्टिक में गौरव प्रदान किया। उन्हें अपने देश का ब्रैंड एंबेसेडर बनाया जाना चाहिए। मैं इस मुद्दे को संसद के अगले सत्र में उठाऊंगा।
अर्जुन अवार्डी बनर्जी मोहन बागान टीम के पूर्व कप्तान भी हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान दीपा को क्लब की हरे तथा मैरून रंग की जर्सी भेंट की तथा लकड़ी का बना अशोक स्तंभ स्मृति चिन्ह के रूप में दिया। कार्यक्रम में पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे। (वार्ता)