Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एंडी मरे ने जीता रिकॉर्ड पांचवीं बार 'क्वींस खिताब'

हमें फॉलो करें एंडी मरे ने जीता रिकॉर्ड पांचवीं बार 'क्वींस खिताब'
लंदन , सोमवार, 20 जून 2016 (19:51 IST)
लंदन। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए कनाडा के मिलोस राओनिक को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर रिकॉर्ड पांचवीं बार क्वींस टेनिस टूर्नामेंट खिताब अपने नाम कर लिया। 
                 
29 वर्षीय मरे ने दो घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में दूसरी सीड राओनिक को 6-7, 6-4,6-3 से हराया। मरे ने इससे पहले 2012 के खिताबी मुकाबले में मारिन सिलिच को हराकर खिताब जीता था। इस जीत के साथ ही मरे 2005 में रोडिक के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा की है। 
        
मरे ने इस जीत के बाद इस टूर्नामेंट को चार-चार बार जीतने वाले अमेरिका के जॉन मैकनरो, जर्मनी के बोरिस बेकर, अमेरिका के एंडी रोडिक और ऑस्ट्रेलिया के लेटन हैविट को पीछे छोड़ दिया है। मरे को इस खिताबी जीत से चार लाख 60 हजार डॉलर और 500 एटीपी रैंकिंग अंक मिले हैं। 
         
मरे पहला सेट टाईब्रेकर में गंवाने के बाद दूसरे सेट में 0-3 से पिछड़ चुके थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए खिताबी जीत अपने नाम की। इसके साथ ही क्वींस ग्रास पर अब उनका रिकॉर्ड 30-5 का हो गया है। राओनिक मैच में 17 एस मारने के बावजूद मरे को खिताब जीतने से नहीं रोक सके।
         
खिताब जीतने के बाद मरे ने कहा, यहां पर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीतना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। टूर्नामेंट में बहुत सारे इतिहास गढ़े गए जो अविश्वसनीय हैं। मरे के करियर का यह 37वां एटीपी खिताब और इस साल का दूसरा खिताब है। 
 
पूर्व विंबलडन चैंपियन मरे को इस वर्ष फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले में विश्व नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूरो कप : फटी खिलाड़ियों की जर्सी, गेंद से निकली हवा