Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कनाडा ओपन बैडमिंटन में भारतीयों का विजय सफर जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कनाडा ओपन बैडमिंटन में भारतीयों का विजय सफर जारी
, गुरुवार, 30 जून 2016 (18:17 IST)
कालगैरी (कनाडा)। भारत के लिए कनाडा ओपन बैडमिंटन में एक और दिन शानदार रहा जिसमें अजय जयराम और एचएस प्रणय सहित देश के सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यहां 55,000 डॉलर की इनामी राशि के ग्रां प्री टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया।
शीर्ष वरीय जयराम ने कनाडा के मार्टिन गियूफ्रे के खिलाफ 54 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-17, 21-13 से जीत दर्ज की। अब उनकी भिड़ंत ऑस्ट्रिया के डेविड ओर्नोस्टरर से होगी।
 
दूसरे वरीय एचएस प्रणय ने स्वीडन के माटियास बोर्ग के खिलाफ एक अन्य पुरुष एकल मुकाबले में मशक्कत के बाद 13-21, 21-11, 21-15 से जीत दर्ज करने के बाद प्री क्वार्टर में जगह बनाई। अब वे कनाडा के बीआर संकीर्थ से भिड़ेंगे।
 
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी आरएमवी गुरुसाईदत्त ने स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी जोनाथन लाई पर 21-8, 21-6 से आसान जीत दर्ज की। अब उनकी भिड़ंत 8वें वरीय रौल मस्ट से होगी।
 
चौथे वरीय बी. साई प्रणीत ने चीनी ताइपे के कान चाओ यु पर 26-24, 21-16 से जीत दर्ज, अब उनका सामना कनाडा के वेनचाओ शि से होगा।
 
युवा खिलाड़ी प्रतुल जोशी ने स्कॉटलैंड के एलिस्टेयर कासे को 21-13, 21-12 से शिकस्त दी, अब वे हमवतन हर्षील दानी से भिड़ेंगे। महिलाओं के एकल में 2015 की राष्ट्रीय चैंपियन रुथविका शिवानी गाडे ने स्थानीय खिलाड़ी काइले ओ डानोगुए को 21-14, 21-14 से हराया। अब वे ऑस्ट्रिया की एलिजाबेथ बालडौफ के सामने होंगी।
 
वर्ष 2016 सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उपविजेता रह चुकीं तन्वी लैड ने डेनमार्क की जूली फिने इप्सन को 21-17, 21-10 से पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब वे अमेरिका की माया चेन से भिड़ेंगी।
 
अन्य भारतीयों में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने बाइरोन हालसेक और एरिन ओडोनोघुए की स्थानीय जोड़ी को 21-13, 21-14 से मात दी। अब उनका सामना जोनाथन लाई और मिशेल टोंग की एक अन्य स्थानीय जोड़ी से होगा।
 
रियो जाने वाली मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का सामना कनाडा के टिमोथी चियू और जेसन हो शुए से होगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेसन राय नया बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाने से चूके