मोंजा (इटली)। ब्राजील के फार्मूला वन ड्राइवर फेलिप मासा ने आज घोषणा की कि वह 2016 सत्र के समाप्त होने के बाद संन्यास ले लेंगे। इस 35 वर्षीय ड्राइवर ने अपना ग्रां प्री करियर 2002 में शुरू किया था और उनहोंने इटालियन ग्रां प्री से पहले संवाददाता सम्मेलन में संन्यास की घोषणा की।
मासा ने कहा, ‘अब मैं अपनी सभी रेस के शुरू में अधिक नर्वस रहूंगा। मैंने कार्टिंग से शुरूआत की थी और मेरा रेसिंग करियर 27 साल का हो गया है। मैंने एफवन में 15 साल बिताए। यह एफवन में मेरा आखिरी सत्र होगा।’
मासा 2008 में चैंपियनशिप जीतने के करीब पहुंचे थे लेकिन केवल एक अंक से ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन से पीछे रह गए थे। सत्र की आखिरी रेस उनके देश ब्राजील में होगी। उन्होंने सौबर से अपने एफवन करियर की शुरूआत की। बाद में वह 2006 में फेरारी से जुड़े और 2014 में विलियम्स के ड्राइवर बने। विलियम्स में उनका यह तीसरा साल है। इस साल अबुधाबी में होने वाली रेस उनकी ग्रां प्री में 250वीं रेस होगी। (भाषा)