Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गैटलिन को बोल्ट के रियो से पहले फिट हो जाने की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
इयूगेने , रविवार, 3 जुलाई 2016 (20:10 IST)
इयूगेने। स्टार धावक अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने उम्मीद व्यक्त की है कि 6 बार के ओलंपिक चैंपियन जमैका के उसेन बोल्ट रियो ओलंपिक से पहले चोट से उबरकर पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
अमेरिकी स्टार ने रियो के लिए हो रहे ट्रॉयल के दौरान कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बोल्ट जल्द ही अपनी चोट को पीछे छोड़ते हुए खेलों के महाकुंभ में नजर आएंगे। बोल्ट हैमस्ट्रिंग चोट के चलते जमैका के राष्ट्रीय ओलंपिक ट्रॉयल से हट गए थे जिसके बाद उनके रियों में हिस्सा न लेने की आशंका पैदा हो गई है।
 
वर्ष 2015 में विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा में बोल्ट से नजदीकी अंतर से मात खाने वाले गैटलिन ने कहा कि खेलों में अनिश्चितता की संभावना हमेशा रहती है। चोट खेल का हिस्सा है। इस पर किसी का कोई वश नहीं है लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि बोल्ट मजबूती से वापसी करते हुए रियो में अपनी दावेदारी पेश करते नजर आएंगे। 
 
पूर्व विश्व चैंपियन अमेरिका के टायसन गे ने भी बोल्ट की ट्रैक पर वापसी का भरोसा जताते हुए कहा कि बोल्ट ने पहले भी चोटों को मात देते हुए जोरदार वापसी की है और इस बार भी वे जल्द ही पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक एथलीटों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी