पेरिस। यूरोपियन फुटबॉल महासंघ (यूएफा) ने यूरो कप-2016 के एक मैच के दौरान भीड़ के उत्पात मचाने के मामले में हंगरी के फुटबॉल महासंघ पर 65 हजार यूरो (73 हजार डॉलर) का जुर्माना ठोका है।
यूएफा ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि शनिवार को मार्सिले में आइसलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भीड़ ने उत्पात मचाया था। यूरो कप का यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।
बयान में कहा गया है कि 'भीड़ के मैच के दौरान गड़बड़ी करने, आतिशबाजी करने और मैदान में चीजों को फेंकने' के लिए हंगरी फुटबॉल महासंघ पर जुर्माना लगाया गया है। (वार्ता)